पंजाब में बुधवार को दिनभर ठंडी हवा चलने से कड़ाके की ठंड रही। धूप गायब रही और लोगों की कंपकंपी छूटती रही। अमृतसर में बूंदाबांदी हुई। वहीं ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने अब सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। पहले सर्दी की छुट्टियां सात जनवरी तक थीं। धुंध के कारण अमृतसर एयरपोर्ट पर दिल्ली तथा पुणे की फ्लाइट रद रही, जबकि दुबई की उड़ान तीन घंटे देरी से पहुंची। गुरदासपुर में ठंड के कारण निमोनिया होने से एक माह के नवजात की मौत हो गई। मौसम विभाग ने वीरवार को भी कोल्डडे जैसी स्थिति रहने का अलर्ट जारी किया है। 13 जनवरी यानी लोहड़ी तक ठंड से राहत की संभावना नहीं है। कई जिलों में घनी धुंध रहेगी और शीतलहर चलेगी। पंजाब के तीन जिलों में बुधवार को अधिकतम तापमान लुढ़ककर दस डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जोकि सामान्य से सात डिग्री कम था। सीजन में पहली बार एक साथ तीन जिलों में दिन का तापमान इतना नीचे आया।