पंजाब सहित उत्तर भारत में हाड़तोड़ सर्दी जारी है। पहाड़ों से ज्यादा मैदानी इलाके ठंडे हो गए हैं। सोमवार को बठिंडा में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के पास 0.6 डिग्री तक जा पहुंचा। छह जिलों में तापमान तीन डिग्री से नीचे रहा। हरियाणा के रेवाड़ी का तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.3, मसूरी में 4.6 और जम्मू में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। रेड अलर्ट जारी अगले दो-तीन दिन ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। यानी लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच ही मनाने होंगे। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर कहा है कि मंगलवार को तापमान में और कमी आ सकती है। शीतलहर के जोर पकड़ने के साथ रिकॉर्ड टूटने लगे हैं। रविवार रात अधिकतर जिलों में छाई घनी धुंध सोमवार को रही। कहीं-कहीं सूर्य तो दिखाई दिया, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण धूप बेअसर रही। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री तक लुढ़क गया, जोकि पिछले चार वर्षों में सबसे कम है। शून्य डिग्री रही दृश्यता यह सामान्य से भी 4.4 डिग्री सेल्सियस कम था। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.1, फरीदकोट में 1.8, गुरदासपुर में 2, नवांशहर में 2.4, रूपनगर 2.9 व लुधियाना में 3.8 डिग्री रहा। अमृतसर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री था। सोमवार को घनी धुंध से दृश्यता शून्य से 20 मीटर रही। Post navigation पंजाब में खुशखबरी!अब 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिलेगा,22 जनवरी से शुरू होगी मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लुधियाना कोर्ट में बम धमकी की खबर से हड़कंप मच गया। सेशन जज को ईमेल मिलने के बाद पूरे परिसर को घेर लिया गया है। वकीलों और लोगों को बाहर रहने की अपील की गई है। जांच जारी है।