लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब कोर्ट कांप्लेक्स बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सेशन जज की आधिकारिक ईमेल पर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही पुलिस ने तुरंत पूरे कोर्ट परिसर को घेर लिया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ईमेल की गंभीरता को देखते हुए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है।

सेशंस डिवीजन लुधियाना की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम धमकी से जुड़ा एक ई-मेल प्राप्त हुआ। यह ई-मेल Veerapandian@outlook.com आईडी से भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल अदालत खुलने से पहले सुबह करीब 8.15 बजे प्राप्त हुआ। संबंधित स्टाफ ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जब यह मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरप्रीत कौर रंधावा के संज्ञान में आया तो पुलिस आयुक्त, लुधियाना को सूचित किया गया।

कोर्ट परिसर के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। 

धमकी के बाद वकील चैंबरों में, परिसर खाली

इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। अदालत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जांच के मद्देनज़र पुलिस ने वादकारियों को अदालत परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया और बताया कि सुरक्षा जांच की जा रही है। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (डीबीए) के अध्यक्ष विपन सग्गर ने सुबह 8.28 बजे अधिवक्ताओं को एक संदेश प्रसारित कर अपील की कि जब तक पुलिस द्वारा परिसर की पूरी तरह जांच नहीं कर ली जाती, तब तक वे अपने चैंबरों में न जाएं।

बीते वीरवार भी दी गई थी धमकी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 8 जनवरी 2026 को भी एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जो कथित रूप से “अजमल अब्दुल राज” द्वारा rajeevan_ajmal@outlook.com आईडी से भेजा गया था। उस ई-मेल में दावा किया गया था कि अदालत परिसर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सी-4 आरडीएक्स से बने तीन आईईडी लगाए गए हैं।

ई-मेल में यह भी कहा गया था कि रिमोट कंट्रोल ट्रिगर लेकर लोग दोपहर में भवन के पास आएंगे और 100 फीट के दायरे में पहुंचते ही विस्फोट अपने-आप हो जाएगा। इसके अलावा, अदालत भवन के भीतर आत्मघाती हमलों की धमकी भी दी गई थी, जिसकी तुलना श्रीलंका के ईस्टर हमलों से की गई थी। 

23 दिसंबर 2021 की याद हुई ताजा

23 दिसंबर 2021 को पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में दोपहर करीब 12:15 बजे दूसरी मंजिल के शौचालय में भयंकर धमाका हुआ था। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान बम प्लांटर जगदीप सिंह (निष्कासित पुलिसकर्मी) के रूप में हुई थी, जबकि पांच से छह लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं शामिल थीं।

जांच में सामने आया था कि मृतक जगदीप सिंह बम इंप्लांट करने की कोशिश में था और धमाका हो गया। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2 किलो आरडीएक्स से भरा आईईडी बम इस्तेमाल किया गया, जिसकी धमक 2 किमी दूर सुनाई दी। एनआईए ने जांच संभाली और साफ हुआ कि ये एक खालिस्तान समर्थक साजिश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed