सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा!विदेश से रची गई थी साजिश, अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में तरनतारन के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड की साजिश विदेश में बैठे लोगों ने रची थी, वहीं से इसके लिए पैसे भेजे गए और हथियारों की व्यवस्था के लिए अलग से लॉजिस्टिक नियुक्त किए गए थे। पुलिस डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक सात आरोपित पकड़े जा चुके हैं, जिनमें से दो को छत्तीसगढ़ से और पांच को मोहाली व तरनतारन से पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसियों और अन्य राज्यों की पुलिस का भी सहयोग रहा। यह हत्या 4 जनवरी को उस समय हुई थी जब सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट पहुंचे थे। समारोह के दौरान दो बदमाश बिना चेहरा ढके उनके पास पहुंचे और बहुत नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई है। सामने आए दृश्य में दोनों शूटर धीरे-धीरे सरपंच की ओर आते दिखाई देते हैं। एक आगे रहता है और दूसरा पीछे। दोनों अपने कपड़ों में छिपी पिस्तौल निकालते हैं और पीछे से सरपंच के सिर में गोली मार देते हैं। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो जाते हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि सरपंच पर पहले भी तीन बार जानलेवा हमला हो चुका था। कुछ अपराधियों ने सामाजिक माध्यमों पर इस वारदात को लेकर पोस्ट डाली थीं, जिनकी भी जांच की जा रही है। गौरव यादव ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की परत-दर-परत जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाने जा रही है। जो भी पंजाब में वारदात करेगा, वह चाहे कहीं भी छिपा हो, उसे वहीं जाकर पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में अन्य राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिला है, जिससे आरोपितो को अलग-अलग स्थानों से पकड़ना संभव हो सका। पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे की साजिश, धन के लेन-देन, हथियारों की आपूर्ति और पूरे आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। Post navigation धनिया से बनी ऐसी दवा, सिर्फ 10 दिन में दूर होगी खून की कमी! पंजाबी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा कमाल कौन है पंजाब की सरबजीत कौर? प्रेमी के लिए इस्लाम कबूल कर बनी नूर फातिमा,अब मानी जा रही है पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा!