पंजाब सरकार लोगों को अच्छी व मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 22 जनवरी को ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लॉन्च करने जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 1,200 करोड़ रुपये का शुरुआती बजट स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने योजना के लिए शुरुआती बजट 1,200 करोड़ रुपये रखा है। बजट 1,500 करोड़ करने का भी प्रबंध है, ताकि किसी भी मरीज के इलाज में पैसे की कमी न हो। मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत मरीजों को इलाज के लिए पूरे ऑप्शन दिए गए हैं। 650 प्राइवेट अस्पतालों को किया लिस्ट उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 650 निजी अस्पतालों को लिस्ट किया गया है। सभी सरकारी अस्पताल, सीएचसी और मेडिकल कॉलेज भी योजना के दायरे में शामिल हैं। लाभार्थी इनमें जाकर 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। सभी 23 जिलों में ट्रायल कैंपों में प्रबंधों का रिव्यू किया जा रहा है। कैंप एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों और शहरी वार्डों में लगेंगे, ताकि लोगों को दूर न जाना पड़े। हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आधार व वोटर कार्ड और बच्चों के लिए आश्रित कार्ड मान्य होंगे। 10 अस्पतालों में विशेष कैंप: स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति साबित होगी और गरीब परिवारों पर इलाज का आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। आपातकालीन स्वास्थ्य जरूरत वाले मरीजों के लिए 10 अस्पतालों में विशेष कैंप लगेंगे। पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ जंग कैंपेन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। लोगों के सहयोग से राज्य को ड्रग-फ्री बनाएंगे। जो लोग गलत संगत के कारण नशा कर रहे हैं, उनसे इस जानलेवा आदत को छुड़वाया जाएगा, ताकि नशे से कोई मौत न हो। इस मौके पर विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय, एडीसी पूजा सियाल ग्रेवाल, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. सरिता, दिलप्रीत सिंह भट्टी और कुलविंदर सिंह डेरा भी मौजूद थे। Post navigation कौन है पंजाब की सरबजीत कौर? प्रेमी के लिए इस्लाम कबूल कर बनी नूर फातिमा,अब मानी जा रही है पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा! बठिंडा में पारा 0° तक पहुंचा ❄️छह जिलों में तापमान 3°C से नीचे,मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी