बरनाला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 किलो 7 ग्राम हेरोइन और एक विदेशी 9 एमएम पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के संबंध पाकिस्तान में बैठे नशा और हथियार तस्करों से हैं। फिलाहल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपितों को हवाला के जरिए लाखों रुपए की फंडिंग मिली थी। इस राशि का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया गया। जानकारी देते हुए पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गगनदीप उर्फ गगन निवासी गांव हमीदी, जिला बरनाला, राजकरण सिंह निवासी फाजिल्का और सारज सिंह निवासी फरीदकोट के रूप में हुई है।

इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, नशा तस्करी और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पहले गगनदीप को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 307 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ मिला था।

नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का लगाया जा रहा पता

गगनदीप से पूछताछ के बाद पुलिस ने राजकरण सिंह और सरन सिंह को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों से पूछताछ के दौरान कुल 2 किलो 7 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस इन आरोपितों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि उनकी मोबाइल फोन और उनके बैंक खातों की डिटेल से खुलासा हुआ है कि उनके संबंध पाकिस्तान में बैठे हाजी नामक एजेंट से है, जो इन्हें निर्देश देता था। आरोपी कई बार पाकिस्तान में भारत के बीएसएफ के चौक नेक पुलिस नाके और कई संवेदनशील जगहों की फोटो भी भेज चुके हैं।

आरोपित गगनदीप सिंह पर पहला नशा तस्करी आदि के कुल चार केस दर्ज हैं, वहीं सारा सिंह पर भी नशा तस्करी का एक पर्चा दर्ज है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है इसमें और कई आरोपियों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed